अंगदान के लिए पंजीकरण कराने वाला उत्तराखंड, देश का दूसरा राज्य बन गया है। प्रदेश में आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत संचालित सेवा पखवाड़े के दौरान तीन हजार से अधिक लोगों ने अंगदान की शपथ लेते हुए राष्ट्रीय पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। इस अभियान के सम्पन्न होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत अंगदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करेंगे। गौरतलब है कि एक पखवाड़े तक चले इस अभियान के दौरान उत्तराखंड में सर्वाधिक 872 लोगों ने नैनीताल जिले में अंगदान के लिए पंजीकरण कराया है।
neww | October 5, 2023 8:26 PM
उत्तराखंड अंगदान के लिए पंजीकरण कराने वाला देश का दूसरा राज्य बना
