उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। बागेश्वर में 1 लाख 18 हजार 266 मतदाता हैं, मतदान के लिए 172 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से 15 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी. षणमुगम ने बताया कि उपचुनाव में पांच प्रत्याशी भाग ले रहे हैं, जिनमें भाजपा की पार्वती दास, कांग्रेस के बसंत कुमार, समाजवादी पार्टी के भगवती प्रसाद, उत्तराखंड क्रांति दल के अर्जुन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भगवती कोहली शामिल हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए 1 हजार 444 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं।
neww | September 5, 2023 8:41 AM | उत्तराखंड-उपचुनाव
उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
