स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य के हर गांव में स्वास्थ्य चौपाल का आयोजन किया जाएगा। चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी 1 बयान में कहा है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा निर्देश पर प्रदेशभर में 17 सितंबर से 31 दिसम्बर तक आयुष्मान भवः अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत गांव और कस्बों में स्वास्थ्य चौपाल आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड और डिजिटल हेल्थ आईडी बनाए जाएंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश में सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ अंग दान और रक्तदान के लिये पंजीकरण तथा स्वैच्छिक रक्तदान अभियान चलाया जायेगा।
neww | September 6, 2023 6:20 PM | DEHRADUN | Uttarakhand
उत्तराखंड के हर गांव में स्वास्थ्य चौपाल का आयोजन किया जाएगा–स्वास्थ्य विभाग
