मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

उत्तराखंड: देश के प्रथम गांव माणा में आकाशवाणी दिल्ली ने भारत की जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता और ‘‘मेरी माटी, मेरा देश अभियान’’ पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया

उत्तराखंड स्थित देश के प्रथम गांव माणा में आज आकाशवाणी दिल्ली द्वारा भारत तिब्बत सीमा पुलिस और चमोली जिला प्रशासन के तत्वावधान में जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता और ‘‘मेरी माटी, मेरा देश अभियान’’ पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए आकाशवाणी की प्रधान महानिदेशक डॉक्टर वसुधा गुप्ता ने कहा कि आकाशवाणी की कोशिश रहेगी कि उत्तराखण्ड के धार्मिक स्थल, बोली भाषा को लेकर कार्यक्रम चलाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि आकाशवाणी, राज्य की संस्कृति को संरक्षित करने का प्रयास करेगा। डॉ. गुप्ता ने कहा कि हमें अपनी पारंपरिक वेशभूषा और बोली को अपनी विरासत मानकर आगे बढ़ाने की जरूरत है। कार्यक्रम में आईटीबीपी के जवानों और स्थानीय लोगों ने खास प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उत्तराखंड स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों पर किया गया। इस दौरान चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और आकाशवाणी सहित आईटीबीपी के अधिकारी भी मौजूद रहे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला