मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

उत्तराखंड में खरीफ फसलों की खरीद 1 अक्टूबर से होगी

राज्य में खरीफ फसलों की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू हो रही है। खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने आज देहरादून में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और खरीफ खरीद के तहत क्रय एजेंसियों के माध्यम से फसलों की खरीद के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। श्रीमती आर्या ने खरीफ-खरीद सत्र 2023-24 के लिए बोरों की व्यवस्था समय पर करने को कहा। उन्होंने बताया कि इस सत्र में रागी के उत्पादन के लिए 1 दशमलव 2 -6 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया है और इसकी खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 3 हजार 886 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मोटे अनाजों के साथ किसानों की आय बढ़ाने पर विशेष ध्यान दे रही है। खाद्य मंत्री ने क्रय केन्द्रों पर हर प्रकार की सुविधा दुरस्त रखने के भी निर्देश दिए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला