पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि चारधाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इस साल 60 लाख पार कर सकती है। उन्होंने कहा कि मानसून समाप्त होने के बाद एक बार फिर से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सतपाल महाराज ने कहा कि अभी तक हेमकुंड सहित चारधाम आने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 47 लाख से ऊपर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से जारी है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं।
neww | October 7, 2023 7:17 PM | UTTARAKHAND NEWS
उत्तराखंड में चारधाम दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 47 लाख के पार हुआ
