मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने कहा कि प्रदेश में जड़ी बूटी, ईको टूरिज्म और हर्बल एवं संगध पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये सरकार प्रयास कर रही है। देहरादून में अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि जड़ी बूटियों के उत्पादन से रोजगार और आर्थिकी बढेगी। उन्होंने इस संबंध में हितधारकों के सुझावों को शामिल करते हुए नीति तैयार करने के निर्देश दिए हैं। आम लोगों को जड़ी बूटियों और औषधियों की जानकारी पहुंचाने पर जोर देते हुये श्री संधु ने कहा कि वन पंचायतों में जड़ी बूटी उत्पादन के लिये स्थानीय स्वयं सहायता समूहों की मदद ली जानी चाहिये। बंजर भूमि में औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल देते हुये मुख्य सचिव ने जड़ी बूटी के उत्पादन के संबंध में लोगों को प्रशिक्षण देने को भी कहा।
neww | September 12, 2023 4:46 PM | DEHRADUN | Uttarakhand | ईको | उत्तराखंड में जड़ी बूटी
उत्तराखंड में जड़ी बूटी, ईको टूरिज्म और हर्बल व संगध पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये सरकार प्रयास कर रही हैः मुख्य सचिव
