मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

उत्तराखंड में नवीन उद्योगों की स्थापना के लिए राज्य सरकार गंभीरता से काम कर रही हैः राज्यपाल

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने कहा कि प्रदेश में नवीन उद्योगों की स्थापना के लिए राज्य सरकार गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश में उद्योग और रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन प्रस्तावित है। वे देहरादून में आयोजित ‘‘औद्योगिक पुरोधाओं का सम्मान’’ समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्र की गति, शक्ति और प्रगति में उद्यमियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि विनिर्माण के क्षेत्र में किसी भी देश और प्रदेश की तरक्की का पहला आईना माना जाता है। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी उद्यमी अपनी कर्तव्य भावना से राज्य के विनिर्माण क्षेत्र में एक नयी क्रांति लाने के लिए प्रयत्नशील होंगे। राज्यपाल ने इस समारोह में औद्योगिक क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले 35 उद्यमियों को भी सम्मानित किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला