मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

उत्तराखंड में पर्यटन, वेलनेस और प्राकृतिक व जैविक कृषि के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं–राज्यपाल

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने कहा है कि राज्य में पर्यटन, वेलनेस और प्राकृतिक व जैविक कृषि के क्षेत्र में असीमित संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी को पर्यटन से जोड़ने की जरूरत है। राज्यपाल ने देहरादून स्थित राजभवन में आयोजित बैठक में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार को प्रदेश की बुनियादी सुविधाओं और पर्यटन स्थलों को वर्तमान जरूरतों के अनुरूप विकसित करना होगा। राज्यपाल ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध औली में स्कीइंग को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयासों की जरूरत है। राज्यपाल ने कहा कि अछूते पर्यटक स्थलों को विकसित करने के साथ-साथ यहां स्थित पर्यटन स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की भी जरूरत है। बैठक में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद युगल किशोर पंत ने बताया कि कुमाऊं में मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत कुल 48 मंदिरों में कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इसके तहत पहले चरण में 16 मंदिरों को लिया गया है। बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला