मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

उत्तराखंड में 14 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश के आसारः मौसम विभाग

मौसम विभाग ने 14 सितंबर तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। विभाग की चेतावनी को देखते हुए सभी जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गये हैं। इस बीच प्रदेश में कल से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। वहीं, राज्य के अधिकांश हिस्सों में आज बादल छाये हुये हैं। चमोली जिले में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमेड़ा, छिनका और पागलनाला के पास लगातार मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरूद्ध है। सड़क को सुचारू करने में प्रशासन जुटा हुआ है। उधर, केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग पर सर्दी से बचाव के लिए मंदिर समिति ने तीर्थयात्रियों के लिए अलाव की व्यवस्था की है। बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने तीर्थयात्रियों से यात्रा के दौरान गर्म कपड़े साथ में रखने को कहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला