मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आज चम्पावत जिले के लोहाघाट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में बृहद विधिक एवं बहुउद्देशीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया

उत्तराखंड राज्य  विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आज चम्पावत जिले के लोहाघाट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में बृहद विधिक एवं बहुउद्देशीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में लोगों को विभिन्न प्रकार की कानूनी जानकारी दी गई। साथ ही समाज कल्याण  विभाग, चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, उद्यान विभाग, बाल विकास विभाग, एसएसबी, पुलिस सहित लगभग 40 से अधिक विभागों ने स्टॉल लगाकर केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजना की जानकारी दी। शिविर में आधार कार्ड, दिव्यांग कार्ड, किसान सम्मान निधि के प्रमाण पत्र आदि बनाए गए। चंपावत की जिला जज कहकशा खान ने बताया कि शिविर में दिव्यांग लोगों को प्रमाण पत्र, बैसाखी, कान की मशीन, व्हील चेयर आदि उपकरण और अटल आवास  के चेकों का वितरण भी किया गया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला