मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

उत्तराखंड रोजगार सृजन में देश में दूसरे नंबर पर, रोजगार सृजन में पिछले वर्ष की तुलना में 28 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी

प्रदेश ने छह महीने में रोजगार सृजन में पिछले वर्ष की तुलना में 28 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है। इसके साथ ही उत्तराखंड रोजगार सृजन में देश में दूसरे नंबर पर आ गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर युवाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड, रोजगार सृजन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल में जारी औपचारिक रोजगार सृजन के आंकड़ों में उत्तराखंड की वृद्धि दर वर्ष 2022 के मुकाबले वर्ष 2023 में जनवरी से जून के बीच 28 दशमलव 6 प्रतिशत दर्ज की गई है। आंकड़ों में 33 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ असम पहले जबकि उत्तराखंड दूसरे, बिहार तीसरे, झारखंड चौथे और हिमाचल पांचवें स्थान पर है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला