उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है। विधानसभा में आज डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर चर्चा की गई। नेता उप प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने प्रश्न काल में डेंगू का मामला उठाया, जिसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि अभी तक प्रदेश में डेंगू से 5 लोगों की मृत्यु हुई है। इनमें से 3 मरीज कैंसर से ग्रसित थे। उन्होंने बताया कि पहली सितंबर तक प्रदेश में 746 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें से 660 उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं। इससे पहले, सत्र के दूसरे दिन गन्ना किसानों को ब्याज मुक्त ऋण देने की मांग को लेकर खानपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ट्रैक्टर लेकर विधानसभा पहुंचे। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें विधानसभा के मुख्य गेट पर ही रोक लिया। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की ओर से आज अनुपूरक बजट पेश करने के साथ ही राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण समेत अन्य विधेयक, वित्त विभाग की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट और लेखा प्रत्यावेदन रिपोर्ट को सदन में पेश किया जाएगा।
neww | September 6, 2023 6:32 PM | DEHRADUN | Uttarakhand
उत्तराखंड विधानसभा की दूसरे दिन की कार्यवाही जारी
