मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के पहाड़ी जिलों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेषज्ञ और अति विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की

प्रदेश के पहाड़ी जिलों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने विशेषज्ञ और अति विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की है। स्वास्थ्य सचिव डाक्टर आर. राजेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की योजना ‘यू कोट-वी पे’ के माध्यम से स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की संविदा पर तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि पहले चरण में पैथोलॉजिस्ट, गायनोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिक, सर्जन, पीडियाट्रिश और ऑर्थोपेडिक के 24 डॉक्टरों का चयन कर उनके तैनाती के निर्देश जारी कर दिए गये हैं। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि यह सभी भर्तियां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर की जा रही हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला