उत्तर प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत राज्य के सभी नगर निकायों में आज से 154 घंटे का विशाल स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। राज्य के शहरी विकास और ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा ने आज अपने निवास से वर्चुअल माध्यम से स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि सभी निकाय एक-दूसरे का सहयोग करेंगे और मशीनों का पूरा उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर कचरा इक्ट्ठा कर उसका प्रसंस्करण किया जायेगा। श्री शर्मा ने अभियान को सफल और प्रभावी बनाने के लिए शहरी निकाय निदेशालय में स्थापित कमान और नियंत्रण केन्द्र से अभियान की लगातार निगरानी रखने को कहा है।
neww | September 26, 2023 5:49 PM | उत्तर प्रदेश स्वच्छता अभियान
उत्तर प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज से 154 घंटे का विशाल स्वच्छता अभियान शुरू किया गया
