मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए हर प्रकार की सुरक्षा और सुविधा प्रदान करेगी। यह बात मुख्यमंत्री ने आज ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में चल रही मोटो जीपी भारत में हिस्सा लेने आए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बिजनेस कन्क्लेव को सम्बोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार निवेश के बेहतरीन डेस्टिनेशन के रूप में उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने में सफल हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मोटो जीपी का आयोजन ऑटो मोबाइल उद्योग के लिए आकर्षण का एक बड़ा केन्द्र है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोटो जीपी के आयोजन से देश और प्रदेश में ऑटो मोबाइल सेक्टर के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं को आगे बढ़ाने में हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी। उन्होंने मोटो जीपी के आयोजन से जुड़े देश और विदेश की विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए उत्तर प्रदेश की संभावनाओं का लाभ उठाने के लिए कहा।