उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आज बरेली के रुहेलखण्ड मेडिकल कालेज में बने कैंसर विभाग का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने बरेली मंडल के चारों ज़िलों के स्वास्थ्य अधिकारियो के साथ संचारी रोगों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संचारी रोगों से पीड़ित मरीज़ों को शत प्रतिशत भर्ती कराया जाये और उन्हें इलाज और दवाइयां उपलब्ध कराई जायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ड्यूटी से नदारद 2700 चिकित्सकों को नोटिस जारी किया गया है और अभी तक 60 से अधिक ऐसे चिकित्सकों को बर्खास्त किया गया, जो ड्यूटी से नादरत पाये गये हैं।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आज एटा के कोसमा गांव में वात्सल्य आरोग्य धाम नेत्र चिकित्सालय के ऑपरेशन थियेटर और नेत्र परीक्षण कक्ष का लोकार्पण किया। इस चिकित्सालय का संचालन एक ट्रस्ट की ओर से किया जाएगा, जहाँ बेहद किफायती दरों पर इलाकाई लोग अपना उपचार करा सकेंगे। उपमुख्यमंत्री ने एटा में स्वास्थ्य विभाग की मण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक की। उपमुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को डेंगू और मलेरिया से निपटने के लिये अस्पतालों में सभी इंतजाम रखने के निर्देश दिए।