मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 3, 2023 8:18 PM | Jharkhand | Ranchi

printer

उपराजधानी दुमका के व्यवहार न्यायालय परिसर में आज मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

उपराजधानी दुमका के व्यवहार न्यायालय परिसर में आज मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में जिला जज प्रथम रमेश चंद्र ने कहा कि सड़क दुर्घटना में 30 दिनों के अंदर पुलिस को दुर्घटना संबंधी कागजात कोर्ट में प्रस्तुत करना है। ऐसा नहीं होने पर कोर्ट को सूचित करना आवश्यक है। वहीं जामताड़ा व्यवहार न्यायालय में आयोजित कार्यशाला में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, मुआवजा, कानून की जानकारी पर चर्चा की गई। मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में जागरूकता एवं पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण है। जिला जज में कहा कि लोगों में जागरूकता एवं सड़क यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी। उधर चाईबासा में भी डालसा द्वारा मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला