जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित आईसीएसएसआर के सहयोग से स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर कॉलेज द्वारा आयोजित महान समाज सुधारक स्वामी सहजानंद पर एक संगोष्ठी को संबोधित किया।
अपने संबोधन में उपराज्यपाल ने कहा कि किसानों के आंदोलन के प्रति स्वामी सहजानंद का योगदान उल्लेखनीय है। उन्होंने समाज के एक बड़े वर्ग के विकास की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए छोटे तथा अत्यंत निर्धन किसानों को सशक्त करने, उन्हे परिवर्तित करने और कृषि क्षेत्र का कायाकल्प करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस अवसर पर श्री सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वामी सहजानंद के दृष्टिकोण को कार्यान्वित कर रहे हैं, जिससे कृषि और इससे संबंधित गतिविधियों को नई गति मिली है।
इस अवसर पर स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. बीके राय, प्रतिष्ठित लेखिका डॉ नीरजा माधव, एलबीएस पीजी कॉलेज मुगलसराय के प्रधानाचार्य प्रो. उदयोन मिश्रा, प्रो. चन्द्रकांता राय और समाज के हर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।