उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने आज कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए संवैधानिक संस्थानों पर प्रतिकूल टिप्पणी करना उचित नहीं है। बिहार के राजगीर में नालन्दा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि राजनीतिक हित के लिए कुछ लोग संवैधानिक संस्थानों को राजनीतिक आईने से देख रहे हैं, जो चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं वे हमारी सांस्कृतिक विरासत की भावनाओं के विरूद्ध काम कर रहे हैं। ऐसे लोग देश के हित को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
उपराष्ट्रपति नालन्दा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ बातचीत कर रहे थे। इस बातचीत के दौरान श्री धनखड़ ने लोकतंत्र, पारिस्थितिकी, शिक्षा, अर्थव्यवस्था और युवा पीढ़ी जैसे व्यापक मुद्दों पर बातचीत की। उपराष्ट्रपति ने कहा कि नई शिक्षा नीति उचित समय पर आई है। उन्होंने नई दिल्ली में हाल ही में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन की असाधारण सफलता का भी उल्लेख किया।