मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 4, 2023 4:36 PM

printer

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जुब्बल उपमंडल के सावडा कुडडू प्रोजेक्ट को लेकर बैठक की

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बचत भवन में जुब्बल उपमंडल के लाडा संबंधित सावडा कुडडू प्रोजेक्ट को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि जुब्बल उपमंडल में 10 ग्राम पंचायतें प्रोजेक्ट प्रभावित क्षेत्र में चिन्हित की गई हैं और इन पंचायतों में लाडा के तहत विकास कार्यों के लिए धन राशि आवंटित की जा रही है। उन्होंने उपस्थित पंचायत जनप्रतिनिधियों से गहनता से विचार विमर्श किया और विकासात्मक गतिविधियों के संदर्भ में उनके संशय दूर किये।

उपायुक्त ने प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायतों में विकासात्मक कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए शेल्फ आमंत्रित किये ताकि लाडा के तहत उपलब्ध राशि का सदुपयोग संभव हो सके। उन्होंने वर्तमान राज्य सरकार की जन कल्याण एवं समावेशी नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि लाडा के तहत उपलब्ध धनराशि को सभी प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायतों में समानता से आवंटित किया जाएगा और हर वर्ग का विकास एवं कल्याण सुनिश्चित किया जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला