उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज गोरखपुर के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने बीआरडी मेडिकल काॅलेज में देवरिया प्रकरण में घायल बच्चे और उसके परिजनों से मुलाकात की। श्री पाठक ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच जारी है और वे खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। इसमें किसी प्रकार की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। देवरिया जिले में रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में बीते सोमवार को जमीनी विवाद में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल ही इस प्रकरण में सख्त कार्रवाई करते हुए एसडीएम और डिप्टी एसपी सहित 15 अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित किया है। इसके अलावा, उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने आज गोरखपुर में स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर मंडल में जेई, एईएस और संचारी रोगों की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की।
neww | October 6, 2023 6:54 PM | Gorkhpu | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS
उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गोरखपुर के दौरे पर पहुंचे
