ऋषिकेश में शिवपुरी, क्यार्की, तपोवन, हेंवलघाटी और आसपास क्षेत्र में दो सप्ताह से बंद कैंपों का संचालन आज से शुरू हो गया है। सात सितंबर तक के लिए कैंपों की ऑनलाइन बुकिंग भी फुल हो गई है। कैंपों का संचालन दोबारा शुरू होने से कैंप व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं। गौरतलब है कि 12 अगस्त को यमकेश्वर ब्लॉक में हुई मूसलाधार बारिश से गंगा और उसकी सहायक नदियां उफान पर आने के चलते पौड़ी पुलिस-प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिहाज से 31 अगस्त तक कैंपों के संचालन पर रोक लगा दी थी।
neww | September 1, 2023 4:24 PM | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS | ऋषिकेश और
ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में दो सप्ताह से बंद कैंपों का संचालन आज से हुआ शुरू
