मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग को साहित्यिक स्पर्धाओं में और बिलासपुर संभाग को ओवरऑल चैंपियन चुना गया

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग को और साहित्यिक स्पर्धाओं में बिलासपुर संभाग को ओवरऑल चैंपियन चुना गया है। इस सफलता के आधार पर सरगुजा और बिलासपुर संभाग को आगामी तीन से छह अक्टूबर तक देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

रायपुर के नजदीक निमोरा में स्थित ठाकुर प्यारेलाल पंचायत और ग्रामीण विकास संस्थान में आयोजित इस प्रतियोगिता के सांस्कृतिक मुकाबले में समूहगान, समूहनृत्य, चित्रकारी, रंगमंच, शास्त्रीय गायन और लोकगीत गायन सहित विभिन्न स्पर्धाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर सरगुजा संभाग को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया। वहीं, साहित्यिक स्पर्धा के तहत भाषण, तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद और काव्य पाठ में विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर बिलासपुर संभाग को चैंपियन चुना गया। प्रदेश के आदिम जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम ने विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला