प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि आगामी एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे देश भर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि देश में स्वच्छता बनाए रखना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है और स्वच्छ भारत की दिशा में हर प्रयास महत्वपूर्ण है। श्री मोदी ने स्वच्छ भविष्य के लिए प्रत्येक देशवासी से इस प्रयास में हाथ बंटाने के अपील की है। श्री मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव को खुले शौच से मुक्त बनाने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की जयंती से ठीक पहले राज्य की इस उपलब्धि से पूरे देश को प्रेरणा मिलेगी। श्री मोदी ने कहा कि स्वच्छता के लिए निरंतर प्रयास करना महिलाओं के सम्मान और परिवार के स्वास्थ्य – दोनों के लिए महत्वपूर्ण है।
neww | September 30, 2023 8:11 AM | प्रधानमंत्री - स्वच्छता
एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे देश भर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रत्येक देशवासी हाथ बंटाने के अपील की
