राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने आज दिल्ली छावनी के करियप्पा परेड मैदान में अखिल भारतीय थल सैनिक शिविर का उद्घाटन किया। कैडेटों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिविर उन्हें रोमांच, अनुशासन और सम्मान से भरपूर जीवन का अनुभव देगा।
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 17 एनसीसी निदेशालयों के लगभग 1500 कैडेट 12 दिवसीय शिविर में भाग लेंगे। शिविर का उद्देश्य आर्मी विंग प्रशिक्षण के प्रमुख पहलुओं से अवगत कराना, नेतृत्व, राष्ट्रीय एकता, सहयोग एवं अनुशासन की भावना को बढ़ावा देना है।