अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स रायपुर में आज से फार्माकोविजिलेंस जागरूकता सप्ताह वॉकेथान के साथ शुरू हो गया है। वॉकेथान एम्स से शुरू होकर टाटीबंध होते हुए पुनः एम्स पहुंचा। इस मौके पर डॉक्टरों ने कहा कि दवाइयों के दुष्पप्रभावों से बचाव पर जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोगी यदि चिकित्सक के परामर्श और निगरानी में दवाइयां लेता है तो इसमें कोई साइडइफेक्ट नहीं होता है। डॉक्टरों ने बिना चिकित्सकीय परामर्श के एंटीबायोटिक दवाइयों को लेने के प्रति भी आगाह किया। 23 सितंबर तक चलने वाले इस जागरूकता सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
neww | September 18, 2023 8:21 PM | Chhattisgarh
एम्स रायपुर में फार्माकोविजिलेंस जागरूकता सप्ताह वॉकेथान के साथ शुरू
