मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

October 8, 2023 5:18 PM | उडान रद्द

printer

एयर इंडिया ने तल अवीव जाने और वहां से आने वाली अपनी उडानें चौदह अक्‍टूबर तक रद्द की

एयर इंडिया ने तल अवीव जाने वाली और वहां से आने वाली अपनी उडानें चौदह अक्‍टूबर तक रद्द कर दी हैं। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में एयर लाइन ने बताया कि यात्रियों और चालक दल के सदस्‍यों की सुरक्षा के मद्देनजर तल अवीव जाने वाली और वहां से आने वाली उसकी उडानें शनिवार तक निलं‍बित रहेंगी। एयरलाइन ने यह भी कहा कि वह उन यात्रियों की हर संभव सहायता करेगा जिन्‍होंने इस दौरान किसी भी उडान बुकिंग की पुष्टि की है।

हमास आतंकवादियों ने कल इस्राइल पर हमला किया था और तब से दोनों ही पक्षों में संघर्ष चल रहा है जिसमें सैंकडों लोग मारे जा चुके हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला