मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 26, 2023 8:08 AM

printer

एशियाई खेल : भारत दो स्‍वर्ण, तीन रजत और छह कांस्‍य पदकों सहित कुल ग्‍यारह पदक जीतकर छठे स्‍थान पर

चीन के हांगझोउ में 19वें एशियन खेलों में भारत दो स्‍वर्ण, तीन रजत और छह कांस्‍य पदकों सहित कुल ग्‍यारह पदक जीतकर छठे स्‍थान पर बना हुआ है। एशियाई खेलों आज 15 खेलों में 109 भारतीय खिलाड़ी अपना जौहर दिखा रहे हैं। वॉलीबॉल में आज भारत का मुकाबला पाकिस्‍तान से होगा।  वहीं पुरुष हॉकी के पूल-ए में भारत का मुकाबला सिंगापुर से हो रहा है।

निशानेबाजी में दिव्‍यांश और रमिता की जोड़ी ने कांस्‍य पदक के लिए क्‍वलीफाई कर लिया है। पदक के लिए अब इस जोड़ी का मुकाबला कोरिया से होगा। आज ही मनुभाकर और अंगदवीर सिंह बाजवा भी अपनी चुनौती पेश करेंगे।
 तलवारबाजी के व्‍यक्तिगत मुकाबले में भवानी देवी ने जीत के साथ शुरूआत की है। आज ही अगले  दौर के मुकाबले खेले जाएंगे।

मुक्‍केबाजी में लवलीना बोरगोहेन, निशांत देव, सचिन और संजीव पर खेल प्रेमियों की निगाहें रहेंगी।  वहीं जुडो में अवतार सिंह, इंदुबाला और तूलीकमान अपनी चुनौती पेश करेंगे।  

वुशु के क्‍वार्टर फाइनल में सूर्या भानू प्रताप और सूरज यादव अपने मैच खेलेंगे।
तैराकी में आनंद, तन‍िश मैथ्‍यू, अनीश गौड़ा, पलक जोशी और अदवैत अपने मुकाबले खेलने के लिए पूल में उतरेंगे। दिन में स्‍क्‍वैश के राउंड-वन के मुकाबले में भारतीय पुरुष और महिला टीम अपनी चुनौती पेश करेंगे।

टेनिस के महिला सिंगल्स में अंकिता रैना और रूतुजा भोसले और पुरुष सिंगल्स में रामकुमार रामानाथन जबकि महिला डबल्स में प्रार्थना और अंकिता रैना की जोडी अपने-अपने मुकाबले खेलेंगी।

साइकिलिंग में पलक जोशी भी आज अपनी चुनौती पेश करेंगी। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला