मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

एशियाई खेल-2023 में आज हांगझोउ में भारत की महिला और पुरूष टेबल टेनिस टीमों ने प्री क्‍वार्टर फाइनल में जगह बना ली

एशियाई खेल-2023 के शुरूआती चरणों में आज हांगझोउ में भारत की महिला और पुरूष टेबल टेनिस टीमों ने अपने ग्रुप स्‍तर के दूसरे मुकाबले में नेपाल और ताजिकिस्‍तान को पराजित कर प्री क्‍वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। महिलाओं के वर्ग में भारतीय टीम के लिए दि‍या ने नेपाल की शिखा श्रेष्‍ठ के खिलाफ शुरूआत की। दिया ने नेपाली प्रतिद्वंद्वी को 11-1 11-6 और 11-8 से पराजित किया। दूसरे और तीसरे मैच में अहिका और सुतीर्था ने नेपाल की नविता श्रेष्‍ठ और इवाना थापा मागर को हराया।
    
पुरूष वर्ग में हमिद देसाई ने ताजिकिस्‍तान के इस्‍माइजोदा को 3-0 से हराया। पहले मैच में भारत के मानव ठक्‍कर ने ताजिकिस्‍तान के महमूदोवा को 11-8 11-5 11-8 से पराजित किया। दूसरे और तीसरे मैच में मानुष शाह ने सुल्‍तानोऊ को हराया। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला