एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला दौर रहा। हांगकांग का हेंग सेंग ढाई प्रतिशत के उछाल से बंद हुआ। जबकि सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स शून्य दशमलव तीन प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। जापान का निक्केई मामूली गिरावट से बंद हुआ। दक्षिण कोरिया और चीन के शेयर बाजार अवकाश के कारण बंद रहे।
उधर यूरोपीय बाजारों के शुरुआती रुझानों में आज तेजी का दौर रहा। लंदन, फ्रांस और जर्मनी के शेयर सूचकांक कारोबार के दौरान एक प्रतिशत तक की बढ़त के दायरे में नज़र आये।