एशिया कप क्रिकेट के आखिरी सुपर फोर मुकाबले में कल बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हरा दिया। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में जीत के लिए 266 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम पचासवें ओवर में दो सौ उनसठ रन पर सिमट गई। शुभमन गिल ने 121 रन की शतकीय पारी खेली और अक्षर पटेल ने 42 रन बनाए। इससे पहले, बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर दो सौ पैंसठ रन बनाए थे।
भारत और श्रीलंका पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। खिताबी मुकाबला कल कोलंबो में ही खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार दिन में तीन बजे से शुरू होगा।