मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

एशिया कप क्रिकेट के सुपर-4 मुकाबले में कोलंबो में भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया

 
एशिया कप एक दिवसीय क्रिकेट में भारत ने कल रात कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में सुपर-4 मैच में श्रीलंका को 41 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत फाइनल में पहुंच गया है। भारत ने श्रीलंका को 214 रन का लक्ष्‍य दिया। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 41 ओवर और तीन गेंदो पर सभी विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी। भारत के कुलदीप यादव चार विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत ने 49 ओवर और एक गेंद में सभी विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। कप्‍तान रोहित शर्मा ने 48 गेंद पर 53 रन बनाए। उन्‍होंने भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाए।

अगले सुपर फोर मुकाबले में कल पाकिस्‍तान और श्रीलंका आमने-सामने होंगे। बांग्लादेश की टीम प्रतिस्पर्धा से पहले ही बहार हो चुकी है। रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मैच में इस मैच की विजेता टीम का मुकाबला भारत से होगा। अंतिम सुपर फोर मैच में शुक्रवार को भारत का सामना बांग्लादेश से होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला