मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 2, 2023 8:21 AM | क्रिकेट

printer

एशिया कप क्रिकेट में आज दोपहर श्रीलंका के पल्लेकेले में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा

एशिया कप क्रिकेट के ग्रुप ए के मैच में आज श्रीलंका के पलेक्कल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर बाद 3 बजे शुरू होगा। दोनों देशों के बीच पिछला एक दिवसीय मैच चार साल पहले आईसीसी विश्व कप क्रिकेट में हुआ था। पाकिस्तान ने पहले मैच में नेपाल को हराया और उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम भी आत्मविश्वास से भरी हुई है और उसके चार शीर्ष खिलाड़ी हाल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की वापसी होने से भारत की गेंदबाजी भी मजबूत हो गई है।
हालांकि इस मैच पर बारिश की आशंका बनी हुई है क्योंकि श्रीलंका के मौसम विभाग ने कैंडी सहित प्रमुख भागों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नियमों के अनुसार अगर मैच रद्द हो जाता है या मौसम खराब होने के कारण मैच शुरू नहीं होता है तो दोनों टीमों में अंक बराबर बंट जाते हैं। ऐसी स्थिति में भारत और पाकिस्तान को एक-एक अंक मिलेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला