एशिया कप क्रिकेट में श्रीलंका ने सुपर फोर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। कल रात लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ग्रुप बी वनडे मैच में उसने अफगानिस्तान को 2 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 291 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 37.4 ओवर में 289 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश अगले दौर में पहुंच गए हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला सुपर फ़ोर्स मुकाबला आज शाम लाहौर में खेला जाएगा।