कनाडा में कल एक विमान दुर्घटना में दो प्रशिक्षु भारतीय पायलट सहित तीन लोगों की मौत हो गई। दोनों प्रशिक्षु पायलट – अभय गाडरू और यश विजय रामूगाडे मुम्बई के थे। खबरों के अनुसार, दो इंजन वाला यह हल्का विमान वैंकुअर के पास चिलिवाक शहर में पेड़ों से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। दुर्घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। कनाडा पुलिस ने कहा है कि मृतकों के निकटतम परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी जा रही है।
neww | October 7, 2023 12:58 PM | कनाडा-भारतीय पायलट
कनाडा में कल एक विमान दुर्घटना में दो प्रशिक्षु भारतीय पायलट सहित तीन लोगों की मौत हो गई
