देवघर घोरमारा के पेड़ा दुकानदार के नाम से आइसीआइसीआइ बैंक में खोले गए एकाउंट से करीब 8 करोड़ रूपये के फर्जी लेन-देन के मामले में पुलिस की अलग-अलग टीम ने तमिलनाडु के मदुरै और रांची में छापेमारी कर 3 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस टीम ने मदुरै एसबीआइ प्रबंधक, गिरिडीह के बक्सीडीह रोड निवासी दीपक कुमार राय और रांची में दवा विक्रय प्रतिनिधि कार्य कर रहे आइसीआइसीआइ बैंक देवघर शाखा के पूर्व कर्मी सोनू मिश्रा को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा निवासी पेड़ा दुकानदार संदीप कुमार और रिखिया थाना क्षेत्र के कोड़ाबांध बलसरा निवासी राजेश कुमार वर्मा ने मामला दर्ज कराया था। इन दोनों के नाम से खोले गए आइसीआइसीआइ बैंक अकाउंट से करोड़ों का फर्जी लेन-देन किया गया था। आयकर विभाग द्वारा नोटिस प्राप्त होने के बाद इनलोगों इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
neww | September 19, 2023 7:45 PM | Jharkhand | रांची
करीब 8 करोड़ रूपये के फर्जी लेन-देन के मामले में पुलिस की अलग-अलग टीम ने तमिलनाडु के मदुरै और रांची में छापेमारी कर 3 लोगों को हिरासत में लिया
