मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

कर्नाटक के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए आज अंतर मंत्रालय का एक केन्‍द्रीय दल राज्‍य की चार दिन की यात्रा पर पहुंचा

कर्नाटक के सूखा प्रभावित क्षेत्रों को दौरा करने के लिए आज अंतर मंत्रालय का एक केन्‍द्रीय दल राज्‍य की चार दिन की यात्रा पर पहुंचा। इस दल ने खेतों का दौरा किया और प्रभावित फसलों का आकलन किया। उन्‍होंने विभिन्‍न क्षेत्रों में फसल नुकसान की स्थिति की जानकारी भी मांगी। इस दल को विभिन्‍न जिलों में खडी फसलों के नुकसान से अवगत कराया गया।

चित्रदुर्ग जिले में दल ने जिला उपायुक्‍त दिव्‍या प्रभु से बातचीत की। विजय नगर जिले में केन्‍द्रीय दल ने खेतों का दौरा किया। जिला उपायुक्‍त दिवाकर एमएस ने उन्‍हें फसल नुकसान से अवगत कराया।

बाद में केन्‍द्रीय दल के सदस्‍यो ने किसानों से बातचीत की। दल का दौरा कल भी जारी रहेगा। इसके बाद यह दल बैंगलुरू लौटेगा और राज्‍य सरकार के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेगा।

राज्‍य सरकार ने सूखे की स्थि‍ति से निपटने के लिए एनडीआरएफ मानको के अंतर्गत चार हजार आठ सौ साठ करोड रुपये का मुआवजा मांगा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला