कर्नाटक में विभिन्न संगठनों ने कावेरी नदी जल को तमिलनाडु के लिए छोड़े जाने के विरोध में कल बेंगलुरु बंद का आह्वान किया है। भारतीय जनता पार्टी, जनता दल सेक्युलर, और आम आदमी पार्टी ने इस बंद को समर्थन दिया है। किसान संघों के परिसंघ, कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम और बेंगलुरू महानगर परिवहन निगम के कर्मियों और कर्मचारी परिसंघ, कर्नाटक में प्राथमिक और सैकेंडरी स्कूल से सम्बद्ध प्रबंधकों, ऑटो रिक्शा तथा कैब चालक संघ उन कुछ तीन सौ संगठनों में शामिल हैं जिन्होंने कल के बंद को समर्थन दिया है। ओला, ऊबर चालक और मालिक संघ, एयरपोर्ट कैब संघ, उद्योग संगठनों, आईटीबीटी कंपनी के प्रतिनिधियों, होटलों और रेस्तरा ने कल अपने संस्थान बंद रखने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप-मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने इन संगठनों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील की है। बेंगलुरू नगर पुलिस आयुक्त बी दयानंदा ने कहा है कि कल कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं।
neww | September 25, 2023 1:32 PM | कर्नाटक-कावेरी जल
कर्नाटक में विभिन्न संगठनों ने कावेरी नदी जल को तमिलनाडु के लिए छोड़े जाने के विरोध में कल बेंगलुरु बंद का आह्वान किया
