माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर माखनपुरम में शुक्रवार 15 सितम्बर को दीक्षांत समारोह एवं नवीन परिसर का लोकार्पण हो रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय का यह चतुर्थ दीक्षांत समारोह है, जिसमें विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष एवं भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे। कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में जून 2018 से दिसंबर 2022 के स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के 23 विद्यार्थियों सहित लगभग साढ़े चार सौ विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी।
neww | September 14, 2023 3:56 PM | दीक्षांत समारोह
कल माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह और नवीन परिसर का होगा लोकार्पण
