मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

कल से शुरू होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान नेताओं के समक्ष प्रस्‍तुत किया जाएगा नई दिल्ली घोषणा पत्र

भारत ने आज कहा कि नई दिल्ली घोषणा पत्र लगभग तैयार है और कल से शुरू होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान नेताओं के समक्ष इसे प्रस्‍तुत किया जाएगा। नई दिल्ली में अंतर्राष्‍ट्रीय  मीडिया केंद्र में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा है कि नेताओं का घोषणा पत्र अल्‍पविकसित और विकासशील देशों की आवाज बनेगा। उन्होंने कहा है कि भारत की जी20 अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्योन्‍मुखी और अत्‍यंत निर्णायक होने के दृष्टिकोण पर खरी उतरी है। उन्होंने भारत की जी20 अध्यक्षता की प्रमुख प्राथमिकताओं के बारे में बात की, जिसमें सतत विकास लक्ष्य और जलवायु कार्रवाई शामिल हैं। 
जी20 मुख्‍य समन्‍वयक हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि भारत की अध्‍यक्षता में जी20 के आयोजन से देश को आर्थिक लाभ हुए हैं। पूरे देश में जी20 से जुडी बैठकें और आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़ चढकर भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस दौरान 125 से अधिक देशों से एक लाख आगंतुक आए और उनमें से कई लोगों के लिए यह नए भारत के दर्शन का अवसर है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला