पूर्व केन्द्रिय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने आज कहा कि उनकी पार्टी एक साथ चुनाव कराने के प्रस्ताव को खारिज करती है तथा चुनाव आयुक्तों से संबंधित अधिनियम में संशोधन करने वाले विधेयक का भी विरोध करती है।
कांग्रेस नेता ने पार्टी की कार्यसमिति की आज हैदराबाद में शुरू हुई बैठक के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के पास संविधान संशोधनों के लिए जरूरी पर्याप्त बहुमत नही है। उन्होनें कहा कि कार्यसमिति राजनैतिक, आर्थिक और सुरक्षा मुद्दों पर केन्द्रित मसौदा प्रस्ताव पर चर्चा कर रही है। उन्होनें कहा कि मंहगाई बढने, निर्यात घटने, और अन्य कारणों से देश में आर्थिक हालात बदतर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मसौदा प्रस्ताव में देश की राजनैतिक स्थिति का भी उल्लेख किया गया है। प्रस्ताव में कई दौर की बातचीत के बावजूद लद्दाख में गतिरोध दूर करने के बारे में चीन के अडियल रूख पर भी चिंता व्यक्त की गई है।
कार्यसमिति ने केरल में पार्टी नेता उम्मन चांडी को श्रद्धांजलि देते हुए एक प्रस्ताव पारित किया और मणिपुर में विभिन्न घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों को भी श्रंद्धाजलि दी गई। कार्यसमिति ने हिमाचल प्रदेश में हाल में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने से संबंधित प्रस्ताव भी पारित किया।