मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 2, 2023 8:08 PM | Chhattisgarh

printer

कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में राजीव युवा मितान सम्मेलन का आयोजन किया

कांग्रेस द्वारा आज छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में राजीव युवा मितान सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने जो भी वायदे किए थे, उसे पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने किसानों को धान का सही दाम दिया, किसानों का कर्ज माफ किया और बिजली बिल भी हाफ कर दिया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की कि प्रदेश में नव-नियुक्त शासकीय कर्मचारियों के लिए पूर्ण वेतन व्यवस्था को फिर से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासकीय नौकरी में नई नियुक्तियों के लिए स्टाइपेंड वेतन व्यवस्था को समाप्त किया जाएगा। प्रदेश में अब तक नव-नियुक्ति कर्मचारियों को प्रथम वर्ष 70 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष 80 प्रतिशत और तृतीय वर्ष 90 प्रतिशत वेतन का भुगतान किया जाता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ऐसी योजनाएं बनाई हैं, जिसका लाभ किसानों-मजदूरों सहित सभी वर्गों को मिल रहा है। कार्यक्रम में प्रत्येक संभाग के राजीव युवा मितान क्लब के 5 -5 सदस्यों का सम्मान किया गया। साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग में सीधी भर्ती के तहत नव-नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला