मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

कावेरी नदी का जल तमिलनाडु के लिए छोड़े जाने के विरोध में कर्नाटक के माण्‍डया और मद्दूर में किसान संगठनों के बंद से जन-जीवन पर असर

कर्नाटक में माण्‍डया और मद्दूर में किसान संगठनों के बंद से जन-जीवन पर असर पड़ा। बंद का आह्वान कर्नाटक ने कावेरी नदी का जल तमिलनाडु के लिए छोड़े जाने के विरोध में किया। आटो रिक्‍शा ड्राइवर एसोशिएशन, निजी-सार्वजनिक परिवहन एजेंसियों, कन्‍नड़ समर्थित कार्यकर्ताओं और समुदाय आधारित समूहों ने भी बंद का समर्थन किया है। बेंगलुरू मैसूर एक्‍सप्रेसवे पर बंद के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
    
भारतीय जनता पार्टी ने भी बंद को समर्थन दिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेंगलुरू में मैसूर बैंक सर्किल और माण्‍डया तथा मद्दूर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस तमिलनाडु राज्‍य निगम की बसों को सुरक्षा प्रदान कर रही है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला