मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

किंग्स कप फुटबॉल के सेमीफाइनल में पेनल्टी शूटआउट में भारत, इराक से 4-5 से पराजित

49वें किंग्‍स कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमी-फाइनल में इराक ने भारत की टीम को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। यह टूर्नामेंट थाईलैंड के चियांग माई में चल रहा है।

आज सेमी-फाइनल में इराक ने भारतीय पुरुष टीम को निर्धारित समय तक 2-2 से बराबरी पर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हरा दिया।

प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला 10 सितम्‍बर को खेला जाएगा। फीफा रैंकिंग में भारत 99वें और ईराक 70वें नम्‍बर पर है।
किंग्‍स कप की शुरूआत थाइलैंड में 1968 में हुई थी। तब से अब तक भारत फाइनल में नहीं पहुंचा है। वह 1977 और 2019 में तीसरे पायदान पर रहा। इस बार भी टीम के पास तीसरा स्‍थान हासिल करने का मौका होगा। तीसरे स्‍थान के लिए उसका मुकाबला दस सितम्‍बर को थाईलैंड या लेबनान से होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला