मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 21, 2023 5:02 PM | Jharkhand | रांची

printer

कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन मुरी और गोमो में लिया वापस

कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन कल शाम मुरी और गोमो में वापस ले लिया गया। इसके साथ ही गोमो और मुरी रेलखंड पर कल रात से ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से शुरू हो चुका है। इधर पश्चिमी सिंहभूम जिले के घाघरा रेलवे स्टेशन पर कुर्मी समाज के द्वारा लगाए गए रेल चक्का जाम को देर रात रेल प्रशासन ने हटवा दिया है और ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है। इससे पहले देर रात आंदोलनकारी और रेल प्रशासन के बीच वार्ता हो रही थी। वार्ता के दौरान दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बनी और इसी दौरान झड़प भी हो गई। सुरक्षाबलों की ओर से बल प्रयोग किए जाने पर आंदोलनकारियों की ओर से पत्थरबाजी भी की गई, जिसमें चक्रधरपुर के एसडीपीओ समेत कुछ पुलिस कर्मियों को भी चोट आई। दूसरी ओर आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज में भी कुछ लोग घायल हुए हैं। अंतिम समाचार मिलने तक रेलवे ट्रैक को खाली करा लिया गया था और रेल यातायात भी शुरू कर दिया गया है। उधर सरायकेला खरसावां के नीमडीह के पास आंदोलनकारी रातभर रेलवे ट्रैक पर बैठे रहे और इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला