मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

कृतज्ञ राष्ट्र ने महात्मा गांधी की 154वीं जयंती मनाई; विदेशों से भी जयंती मनाए जाने के समाचार मिले

बांग्लादेश में गांधी जयंती के अवसर पर ऐतिहासिक नोआखाली गांधी आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने एक सेमिनार को संबोधित किया। इस सेमिनार का विषय था ''नोआखाली में शांति और सद्भाव के लिए गांधी जी के प्रयास और उनकी सम-सामयिक प्रासंगिकता। जमालपुर गांधी आश्रम में भी बच्‍चों सहित लोगों ने महात्‍मा गांधी को श्रदांजलि अर्पित की।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धन और श्रीलंका में भारत के उच्‍चायुक्‍त ने कोलंबो में प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास स्‍थान टेंपल ट्रीज में महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्‍होंने वर्तमान में महात्‍मा गांधी के मूल्‍यों और सिद्धांतों की वैश्विक प्रासंगिकता उजागर की। भारतीय उच्‍चायोग के अधिकारियों ने इस अवसर पर विशेष स्‍वच्‍छता अभियान भी आयोजित किया।

जाफना में भारत के महावाणिज्‍य दूतावास ने भी गांधी जयंती मनाई। महावाणिज्‍य दूत राकेश नटराज ने जाफना में अरियालाई और कारगिल्‍स स्‍क्‍वायर में महात्‍मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि  अर्पित की। कैंडी में सहायक भारतीय उच्चायोग ने भी गांधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजन किया।

भारत में फ्रांसीसी दूतावास ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 154वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि फ्रांस ने महात्मा गांधी द्वारा बताए गए अहिंसा, शांति और सहिष्णुता के मूल्यों को बरकरार रखा है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, दूतावास ने कहा कि आज गांधी जयंती के अवसर पर राजदूत थिएरी माथौ और दूतावास के सभी लोगों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। आज उनके शांति, सहिष्णुता और अहिंसा के मूल्यों को याद किया जा रहा है। स्ट्रासबर्ग और वोरियल में लगी मूर्तियों से पता चलता है कि फ्रांस में गांधीजी को कितना महत्‍व दिया जाता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला