मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

कृषि मंत्री ने प्रदेश में सेब बागवानी को बढ़ावा देने के लिए 25 किसानों के दल को प्रशिक्षण के लिए हिमाचल प्रदेश के सोलन के लिए रवाना किया

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सेब बागवानी के लिए 25 किसानों के दल को 3 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए देहरादून से हरी झण्डी दिखाकर हिमाचल प्रदेश के सोलन के लिए रवाना किया। इस मौके पर श्री जोशी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान किसान सेब उत्पादन से जुड़ी जानकारियां प्राप्त करेंगे, जिससे वे स्वयं लाभान्वित होने के साथ ही अन्य किसानों को भी सेब उत्पादन की जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से राज्य में सेब उत्पादन और उत्पादकता में गुणात्मक वृद्धि होगी और किसानों की आय बढ़ेगी। कृषि मंत्री ने कहा कि सेब की अति सघन बागवानी से राज्य रोजगार के अवसरों में सृजन होगा और पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन में कमी आयेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इसी प्रकार से किसानों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला