केंद्रिय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह संस्थागत स्वच्छता और सरकारी नौकरियों में रिक्तियों को भरने के लिए नई दिल्ली में कल विशेष अभियान का तीसरा चरण शुरू करेंगे। दो से 31 अक्टूबर तक चलाये जाने वाले विशेष अभियान का उद्देश्य जन शिकायतों, संसद सदस्यों की सिफारिशों, राज्य सरकारों, अंतर मंत्रालय सलाह मशवरों और संस्दीय आश्वासनों का समय सीमा में प्रभावशाली ढंग से निपटारा सुनिश्चित करना है। डॉ सिंह ने कहा कि विशेष अभियान के तहत दूरदराज के क्षेत्रों में एक लाख साठ हजार जगहों की पहचान की गई है और विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों की बीस लाख बीस हजार भौतिक फाइलों तथा करीब दो लाख 27 हजार ई-फाइलों की समीक्षा के लिए पहचान की गई है।
neww | September 28, 2023 4:28 PM | जितेंद्र - स्वच्छता
केंद्रिय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह संस्थागत स्वच्छता और सरकारी रिक्तियों को भरने के लिए कल विशेष अभियान का तीसरा चरण शुरू करेंगे
