मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने बताया–देशभर में लगभग आठ करोड़ 75 लाख लोगों ने स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान में हिस्‍सा लिया

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने बताया है कि देशभर में लगभग आठ करोड़ 75 लाख लोगों ने स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान में हिस्‍सा लिया। इस दौरान पहली अक्‍तूबर को "एक तारीख एक घंटा एक साथ" अभियान में नौ लाख से अधिक स्‍थानों पर लोगों ने श्रमदान किया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि लोगों की इस सामूहिक कार्रवाई से सभी जगहों पर स्‍वच्‍छता नजर आने लगी।

सड़कों, राजमार्गों और टोल प्लाजा, रेलवे ट्रैक, स्वास्थ्य संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पर्यटन स्थलों, आवासीय कॉलोनियों, जल निकायों और पूजा स्थलों पर सफाई अभियान चलाया गया। केंद्र सरकार के मंत्रालयों के तहत विभिन्न संगठन अनूठी गतिविधियों के साथ आगे आए और केंद्रीय मंत्री भी विभिन्न स्थलों पर श्रमदान में शामिल हुए। स्वच्छ भारत मिशन के नौ वर्षों में लोगों ने कई अवसरों पर ऐसे सामूहिक प्रयास किए हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला